उत्तर प्रदेश
खलिहान में थ्रेसरिंग के दौरान पुआल और बोझ में लगीआग

खलिहान में थ्रेसरिंग के दौरान पुआल और बोझ में लगीआग
घोरावल(पी डी)सोनभद्र:शनिवार की दोपहर पुरना गांव में किसान के खलिहान में थ्रेसरिंग के दौरान पुआल और बोझ में आग लग गई। बताया गया कि पुरना गांव में धान की थ्रेसिंग चल रही थी। उसी दौरान उसमें घर्षण से आग पकड़ लिया। पास में ही ट्रैक्टर खड़ा था। मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर को दूर जा खड़ा कर दिया। इसी बीच में आग की लपटें रखे हुए पुआल तथा बोझ को अपनी चपेट में ले लिया। खेत मुनक्का देवी के नाम से बताया गया। घटना की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल विनोद दुबे समेत उप जिलाधिकारी को दी गई। क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिए।