पीड़ितों की चिकित्सा सेवा परम मानव धर्म-अविनाश कुशवाहा

पीड़ितों की चिकित्सा सेवा परम मानव धर्म-अविनाश कुशवाहा
:-बिन्द समाज विकास संघ का निःशुल्क चिकित्सा शिविर
पूर्व विधायक की पहल पर हुए आयोजन में उमड़ी भीड़
सोनभद्र:स्वास्थ्य विकार पीड़ित की चिकित्सा सेवा कर उन्हें स्वस्थ करना सरवोत्तम मानव धर्म है,इसी धर्म का पालन करने के कारण चिकित्सकों को धरती का भगवान कहा जाता है। उक्त बातें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ने चतरा विकास खण्ड के भुसौलिया गांव में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर के उद्घाटन अवसर पर रविवार को कही।बिन्द समाज विकास संघ के तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजक रमादेवी फ़्रैक्चर्स हॉस्पिटल मुग़लसराय के चेयरमैन वरिष्ठ चिकित्सक डॉ विनोद कुमार के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए श्री कुशवाहा ने कहा कि क्षेत्र की पीड़ित जनता की समस्याओं को देखते हुए उनकी मांग पर विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सको की टीम के साथ निःशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए डॉ बिन्द का हृदय से आभारी रहूँगा।ज्ञातव्य है कि इस चिकित्सा शिविर में हड्डी रोग,आंखों की जाँच ,चश्मा वितरण, शुगर, यूरिक एसिड सहित विभिन रोगों की जाँच एवम सैकड़ों लोगों को निःशुल्क दवा का वितरण भी किया गया।इस अवसर पर चिकित्सक दल के प्रमुख डॉ विनोद कुमार बिन्द ने कहा कि असहाय एवम पीड़ित मानवता की सेवा करना हम चिकित्सको का परम धर्म है, पूर्व विद्यायक अविनाश कुशवाहा की प्रेरणा से निःशुल्क कैम्प किया गया है जिसे आगे भी जारी रखा जायेगा।चिकित्सा शिविर में उमड़ी भारी भीड़ की चिकित्सा सहयोग प्रदान करने में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए पूरी मुस्तैदी से लगे रहे।क्षेत्रीय नागरिकों ने इस बड़े एवं निःशुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजन हेतु पूर्व सदर विधायक की सराहना करते उनके कार्यकाल में कराये गये विकास कार्यों को याद करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से सर्व श्री रामसेवक यादव, सुनील बिन्द, कौशल बिन्द, निशान्त पटेल,अमरेश पटेल,आनन्द चौबे, उमेश चौबे, अशोक जायसवाल, जसवंत यादव, निर्मल यादव, गोकुल यादव, लक्ष्मण चंद्रवंशी, गुलाब यादव, संजय यादव, सत्यदेव चेरो,मनोहर यादव मास्टर, इजहार अली,अवधेश पटेल इत्यादि उपस्थित रहे।