तिलौली कला में किया कम्बल वितरण- आनंद प्रकाश सिंह पटेल

तिलौली कला में किया कम्बल वितरण- आनंद प्रकाश सिंह पटेल
घोरावल(पी डी)सोनभद्र:स्थानीय तहसील अंतर्गत तिलौली कला ग्राम पंचायत में गांव के गरीबों को भीषण ठंडी में ठंडी से बचाव हेतु आज रविवार को उपजिलाधिकारी घोरावल जैनेन्द्र सिंह तथा गांव के वरिष्ठ समाजसेवी तथा भारतीय जनता पार्टी सोनभद्र के ओबीसी मोर्चा के महामंत्री आनंद प्रकाश सिंह पटेल द्वारा कम्बल वितरण किया गया लाभान्वित होने वालों में मंझरिया देवी राधिका देवी शहतुत शिव मूरत तारा देवी सहित दर्जनों लोगों को कम्बल वितरण किया गया। तहसील अधिवक्ता समिति घोरावल के अध्यक्ष जय सिंह एडवोकेट व जनसंघ काल के वरिष्ठ समाजसेवी खड़ग जंग बहादुर सिंह द्वारा भी ग्रामीणों को कम्बल वितरण किया गया आनंद प्रकाश सिंह पटेल व जय सिंह ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है तथा इस गांव में कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न होने पर उसका समाधान करने का प्रयास किया जाएगा । लाभान्वित होने वाले लोग अपनी दुवाएं दिए व अपने घर गए इस अवसर पर संतोष पटेल अजय सिंह सुरेन्द्र सिंह संदीप गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।