उत्तर प्रदेश

पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया

पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया

सोनभद्र:पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के नेतृत्व में पुलिस लाइन चुर्क सोनभद्र स्थित सभागार कक्ष में कानून-व्यवस्था एवं मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में सर्वप्रथम उपस्थित सभी अधिकारी/थाना प्रभारियों एवं कर्मचारिगणों को पिछले दिनों कई महत्वपूर्ण दिवसों पर सतर्कता पूर्वक अपने दायित्वों व कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए जनपद में सौहार्द व पूर्ण शान्ति व्यवस्था कायम रखने पर प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी गयी तथा आगामी चुनाव एवं विभिन्न किसान संगठनों द्वारा किये जा रहे आंदोलन के दृष्टिगत लगातार सतर्क दृष्टि रखने व पुलिस बल एवं पीआरवी वाहनों को ब्रीफ कर पेट्रोलिंग करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र द्वारा सैनिक सम्मेलन किया गया तथा जनपद के समस्त थानों से आये कर्मचारियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के बारे में जाना गया तथा सम्बंधित को निर्देशित करते हुये जल्द से जल्द निस्तारण करने हेतु आदेशित किया गया। इसके उपरान्त जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान पूर्व निर्धारित 27 बिन्दु की सूचना के अतिरिक्त अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन, वाराणसी द्वारा 01 माह के लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण व आरोप पत्र के दाखिला हेतु प्रचलित अभियान में अब तक किये गये निस्तारण/दाखिला की थानावार संख्यात्मक विवरण, माननीय न्यायालय व उच्चाधिकारीगण के आदेशो/निर्देशों का शत् प्रतिशत पालन कराने, आनलाइन प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थनापत्रों का भली-भाँति अवलोकन कर उनमें निष्पक्ष जाँच करने तथा समय से उनको निस्तारित करनें, रात्रि में किसी महिला द्वारा सहायता मांगे जाने पर तत्काल उस पर प्राप्त निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए सहायता उपलब्ध कराने, थानों पर महिला हेल्प डेस्क, सी-प्लान, डीजिटल वालंटियर, सवेरा योजना,1090,112,108, UPCOP इत्यादि से जनता को लगातार जागरूक करते हुए प्राप्त निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही करने के सम्बन्ध में समस्त थाना-प्रभारियों को निर्देश दिये गयें इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब/मादक पदार्थों के परिवहन/बिक्री व पशुतस्करी पर पूर्ण रूप से रोक लगाने तथा सख्त से सख्त कार्यवाही करनें, एण्टी रोमियों स्क्वाड एवं पुलिस टीम द्वारा सभी मुख्य बाजार/मार्गों, चौराहों एवं हाइवे पर रात्रि गश्त व चेकिंग करते हुए संदिग्धों को गिरफ्तार कर नियमानुसार उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । इस मौके पर अपर जिलाधिकारी, समस्त-उपजिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय/ऑपरेशन, समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button