हिंदू युवा वाहिनी ने बंद पड़े संस्कार भवन को चालू कराने की मांग की – राकेश उपाध्याय

युवा वाहिनी जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि एक लिखित शिकायत पत्र जिलाधिकारी महोदय को सौंप कर संस्कार भवन के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की जांच व दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करेगे
चोपन सोनभद्र
अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
चोपन नगर में एक भी मैरिज हाल न होने पर यहाँ की आम जनता की समस्या को देखते हुए काली मंदिर के प्रांगड़ के पास संस्कार भवन का निर्माण कराया गया था। सन 2009 से बनना शुरू हुआ और सन 2011 में इसका उद्घाटन करके चोपन की जनता के सेवा के लिए खोल दिया गया। शादी-विवाह और अन्य प्रकार के कार्यक्रमों को शुल्क लेकर देने के लिए बनाया गया था। लेकिन संस्कार भवन को पिछले दो सालों से बंद कर दिया गया जिसके कारण आम लोगों को किसी भी तरह का मांगलिक कार्यक्रम को कराने को लेकर समस्याओं का सामना करना होता है। आम जनमानस की समस्या को देखते हुए
हिन्दू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष राकेश उपाध्याय ने संस्कार भवन का मौके पर मुआयना किया और बताया कि संस्कार भवन 2009 में बनना शुरू हुआ था जो 2011 में कंप्लीट हो गया। इसके पहले अनुमानित लागत 15 लाख रुपये थी संस्कार भवन बनते बनते हैं इसकी लागत हो गई 30 लाख 50 हज़ाररुपये हो गई। आखिर क्या कारण है लागत बढ़ने की जबसे संस्कार भवन बना था तो चोपन की जनता बहुत खुश थी। अमीर गरीब चाहे जिस प्रकार के भी लोग हो यहां पर आकर अपना मांगलिक कार्यक्रम करते थे। 2018-19 के बीच में मैरिज हाल को बंद कर दिया गया कि यह डैमेज है कभी भी नुकसान पहुंचा सकता है। लेकिन सवाल यह उठता है कि मैरिज रिपेयर होने का काम हुआ था लेकिन फिर भी यह मैरिज हाल सुचारु रुप से चालू नहीं हो पाया और लगभग 2 साल से यह मैरिज हाल बन्द पड़ा हुआ है। इसमें बहुत बड़ी धनराशि लगी हुई है इसकी मुझे पूर्णरूप से जानकारी नहीं है। जिसकी जानकारी लेने के लिए मैंने चोपन अधिशासी अधिकारी को फोन करके पूछा तो बोले कि आप लिखित मै मुझे दीजिए मैं आपको पूरी जानकारी देता हूं। हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्याय ने कहा कि, मैंने जब मौके का मुआयना किया और मैरिज हाल को देखा तो वहां वैवाहिक कार्यक्रम की तैयारी चल रही थी। लेकिन मैरिज हाल में ताला होंगे के कारण कार्यक्रम बाहर ही करने की मजबूरी थी। पशुओं की आवाजाही के कारण वहां हलवाई को बहुत ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। कुल मिलाकर संस्कार भवन को बनाने और रिपेयर करने को लेकर बहुत बड़ा घोटाला हुआ है। जिसकी तह तक हिंदू युवा वाहिनी की टीम अपने जिला अध्यक्ष से मिलकर उनके सामने बात रखेगी और हिंदू युवा वाहिनी के संरक्षण माननीय योगी जी तक यह बात जाएगी। कुल मिलाकर हिंदू युवा की टीम नगर पंचायत में हो रहे काम को लेकर तह तक जाएगी। अब भ्रष्टाचार बिल्कुल नहीं चलेगा योगी सरकार में भ्रष्टाचार को लेकर।
हिन्दू युवा वाहिनी के जिला मंत्री कमलेश सोनकर ने कहा संस्कार भवन बंद होने के जिम्मेदार सिर्फ अधिकारी और ठेकेदार ही है। जितना भी मरम्मत होने के लिए काम आ रहा है उसमें गोलमाल हो रहा है। विकास के कामों के लिए हर साल मरम्मत के लिए कुछ ना कुछ राशि आती है। लेकिन वह राशि कहां जाती है यह पता नहीं चलता है। इतना ही नही करोड़ों का जो ठेका निकला हुआ है उसका भी कुछ नहीं पता चल पा रहा। ठेकेदार और अधिकारी की मिलीभगत से सब कामों में भ्रष्टाचार देखनों को मिल रहा है। अब हिंदू युवा वाहनी की टीम हर वार्ड में हो रहे कामों की जांच कराएगी।
वही मिली जानकारी के अनुसार नगर में जितने भी विकास कार्य हो रहे है, उसमें घटिया सामग्री का उपयोग कर ठेकेदार सरकारी पैसा बचा कर मौटी कमाई कर रहे। इतना ही नहीं उन्होंने सीधे तौर पर यहाँ तक कह दिया कि, अधिशासी अधिकारी को शिकायत करने पर भी दोषी ठेकेदारों पर कार्रवाई नहीं करते। नगर पंचायत में ठेका किसके इसारे पर और किस तरीके से मिलता है ये सब जानते है। एक सीसी रोड और तीन इंटरलॉकिंग खड़ंजा लगाने का कार्य हो रहा है। सब मे गड़बड़ी की शिकायत मिल रही है। नगर पंचायत चोपन द्वारा अभी हाल में जो एक करोड़ 31 लाख का टेंडर किया गया है। वो टेंडर तो पेपर में निकला ज़रूर लेकिन काम किस ठेकेदार को आवंटन कब हुआ। इसके बारे में आम जनता तो छोड़िए जनता द्वारा चुने हुए सभासद तक को पता नहीं चल पाया। यहाँ तक कि 7 सालों से जेई जमे हुए है जिनकी जिम्मेदारी बनती है कि नगर में जो काम हो रहे है वो अच्छे ढंग से और निमावली के अनुसार हो। लेकिन जेई भी अपने कर्तब्यों का पालन नहीं करते। अगर नगर पंचायत चोपन की अच्छे से जांच हो जाये तो दुग्ध का दुग्ध और पानी का पानी हो जाए।