जले ट्रांसफार्मर को लेकर आई कांग्रेस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर किया प्रदर्शन ट्रांसफार्मर बदलने की मांग

ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश
20 दिन पहले का जला ट्रांसफार्मर आज तक नहीं बदला गया
जले ट्रांसफार्मर को लेकर आई कांग्रेस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर किया प्रदर्शन ट्रांसफार्मर बदलने की मांग
चोपन सोनभद्र
अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
दिनांक-13-12-2020 को विकास खण्ड चोपन ग्राम बड़गवां, टोला -भितरी (चौरिहवां) में दो महीने से बिजली का ट्रान्सफार्मर जला हुआ है कांग्रेस प्रदेश सचिव सेतराम केशरी पिछड़ा वर्ग ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से जानकारी ली तो पता चला कि ग्रामीणों के द्वारा 1912 न० पर सुचना दी गई , बिजली कर्मचारियों को भी सुचित किया गया, ग्राम प्रधान को भी सुचित किया गया लेकिन अभी तक ट्रान्सफार्मर नहीं बदला गया और ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर हैं शासन, प्रशासन के कानों में सुनाई नहीं पड़ रहा है न दिखाई दे रहा है वर्तमान की भाजपा सरकार जनता को परेशान करने का काम कर रही है जनता की परेशानी को देखते हुए पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव सेतराम केशरी ने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर ट्रान्सफार्मर नहीं बदला गया तो हम सभी कांग्रेसजन गांव की जनता के साथ धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे। मौके पर कांग्रेस जिला महासचिव बद्री सिंह गोड़ , कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष संतोष सिंह नेताम, राजेश तिवारी,बुद्धु बैगा, संत कुमार गोड़, नन्दलाल गोड़, लक्ष्मी नारायण गोड़, जगपत गोड़ ,करीमन गोड़ , श्रीराम बैगा,मनीजर बैगा,श्रवण कुमार बैगा,महेन्दर गोड़,शिवचरन गोड़
, जुगड़ी देवी आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे
सेतराम केशरी
प्रदेश सचिव
उत्तर प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग