काली मंदिर चोपन के प्रांगण में हो रहे नाबालिक विवाह को जिला प्रोबेशन अधिकारी ने रोका

चोपन सोनभद्र
अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
आज सुबह सूत्रों से ज्ञात हुआ कि आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत काली मंदिर के प्रांगण में स्थित संस्कार भवन के बाहर एक नाबालिक बच्ची का विवाह हो रहा है के संबंध में जानकारी प्राप्त हुआ उक्त के संबंध में जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार पित्स्वयं के दिशा निर्देश में महिला शक्ति केंद्र से महिला कल्याण अधिकारी नीतू सिंह व जिला बाल संरक्षण इकाई से ओ आर डब्लू डवल्यू शेषमणि दुबे तत्काल चोपन थाना से समवन्य करते हुए काली मंदिर चोपन पहुंचे जहां पर जांच पड़ताल करने पर ज्ञात हुआ कि एक व्यक्ति द्वारा अपनी पुत्री जिसकी उम्र लगभग 16 वर्ष निवासी चोपन चोपन की शादी शिवनाथ पुत्र स्वर्गीय रामखेलावन थाना दुद्धी सोनभद्र के साथ रविवार को करने जा रहे थे उपरोक्त के संबंध में बालिका के पिता अपनी पुत्री के उम्र के संबंध में जो साक्ष्य प्रस्तुत किए उसमें सपना नाबालिक निकली तत्पश्चात महिला कल्याण व ओ आर डबल्यू द्वारा वहां पर उपस्थित परिजनों व माता पिता को बाल विवाह से होने वाले हानियों के बारे में बताया साथ ही साथ यह भी बताया कि बाल विवाह करना कानूनन अपराध है के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई बाकी माता पिता को चोपन थाने बुला करके परामर्श दिया गया तत्पश्चात बालिका के माता-पिता द्वारा लिखित रूप से कहा गया कि अपनी पुत्री की शादी 18 वर्ष पूर्ण होने के बाद ही करेंगे