*पुलिस प्रशासन ने भाकपा नेता कामरेड आर के शर्मा को पुलिस ने किया होम हाऊस आरेस्ट

(चोपन सोनभद्र)
(अशोक मद्धेशिया)
(संवाददाता)
पुलिस की लाख नाकेबंदी के बावजूद भाकपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर किया सरकार विरोधी नारेबाजी व प्रदर्शन
सोनभद्र आज सोमवार को अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के राष्ट्रीय आवाहन पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-सोनभद्र और उसकी सहयोगी जनसंगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाना था, लेकिन सोमवार को ही तड़के सुबह भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड आर के शर्मा जी को पुलिस प्रशासन ने हाऊस अरेस्ट कर लिया और साथ ही साथ भिन्न भिन्न जगहों पर संगठन के नेताओं को भी पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी मिलते ही आक्रोशित हो गए और पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय पर पंहुच कर वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग पर उतर कर सरकार की तानाशाही नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रर्दशन किये । वही पार्टी के जिला सचिव कामरेड आर के शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र में आमजन मानस और किसानों, मजदूरों की की आवाज को केन्द्र और राज्य की बीजेपी सरकार पुलिस के दम पर दबाने का जो काम कर रही है , किसानों मजदूरों से डरी हुई मोदी योगी सरकार के इस कुकृत्य की जितनी भी निन्दा कम हैं उन्होंने आगे कहा कि सरकार को किसानों के हित का खयाल रखते हुए देश के उपर थोपें जा रहे कृषि विधेयक के तीनों बिल को तत्काल वापस लेना चाहिए और किसान संगठन के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर किसानों के हित में सुलभ रास्ता अपनाना चाहिए। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की मौजूदगी में सड़क पर लगातार किसान आन्दोलन के समर्थन में और सरकार की हिटलरशाही नीतियों के विरोध में नारेबाजी करते रहे। इस दौरान प्रमुख रूप से नौजवान सभा के जिला सचिव कामरेड दिनेश्वर वर्मा, खेत मजदूर यूनियन और किसान सभा के नेता कामरेड अमरनाथ सूर्य व शिवा पांडेय के साथ साथ प्रेमचंद गुप्ता, संजय रावत, दिपेंद्र दिवाकर,फुलमती देवी, सुरेश कुमार भारती, मोहम्मद मुस्तफा , सुनिल सोनी, संतोष कुमार व राम विलास आदि मौजूद रहे।