उत्तर प्रदेशसोनभद्र
*दो नवयुवक पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों के पास 100 ग्राम हेरोइन बरामद*

संवाददाता डाला
काजल पासवान
डाला सोनभद्र। आज सुबह डाला पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत पुलिस को मिली कामयाबी तेलगुडवा तिराहे से दो हीरोइन तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया क्या
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली की तेलगुडवा तिराहे पर गोविंद पुत्र मोहन व सत्या पुत्र हिमांचल निवासी नवटोलिया नई बस्ती जो सुबह करीब 9:00 बजे हीरोइन बिक्री के फिराक में घूम रहे थे और डाला चौकी इंचार्ज एस के सोनकर अपने हमराहीओं के साथ पहुंच कर धरदबोचा और तलाशी ली गई तो गोविंद के पास से 75 ग्राम व सत्या के पास से 25 ग्राम हीरोइन बरामद हुआ जिसको डाला चौकी लाकर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया