डोली चढ़कर ससुराल पहुंची दुल्हन की अर्थी

डोली चढ़कर ससुराल पहुंची दुल्हन की अर्थी
कोन (जय दीप गुप्ता ब्यूरो)थाना क्षेत्र के महुली कस्बे में 10 दिन पूर्व डोली चढ़कर ससुराल पहुंची दुल्हन की अर्थी देख सोमवार को लोगों की आंखें नम हो गईं। इसका कनहर नदी के तट पर दाह संस्कार कर दिया गया। इस घटना से महुली गांव में चूल्हे नहीं जले और मातम पसरा रहा।कोन थाना क्षेत्र के खेमपुर गांव की मंजू पुत्री जगरनाथ दो दिसंबर को महुली कस्बे के संदीप पुत्र शेषमन कनौजिया के साथ शादी हुई थी। मंजू तीन दिसंबर को ससुराल आई। शादी समारोह से लेकर दुल्हन के घर में प्रवेश करने से लोगों में खुशी थी। इस शादी को लेकर गांव के लोग भी खुश थे और संदीप के घर के सामने बंधाई देने वालों का तांता लगा रहा। पांच दिसंबर को नवविवाहिता मंजू के पेट में दर्द शुरू हो गया। ससुराल व मायके वाले उसका स्थानीय स्तर पर उपचार कराते रहे। हालत गंभीर होने पर उसे 10 दिसंबर को उपचार के लिए वाराणसी ले जाया गया, जहां रविवार की रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उसका शव सोमवार की सुबह महुली पहुंचा। गांव में इसकी सूचना पर मातम फैल गया। महुली के घरों में चूल्हे तक नहीं जले