उत्तर प्रदेश
धतूरा का बीज खाने से दो बच्चियों की हालत गंभीर,रेफर

धतूरा का बीज खाने से दो बच्चियों की हालत गंभीर,रेफर
घोरावल(पी डी)सोनभद्र: रविवार की देर शाम दो बच्चियों ने धतूरा का बीज खाया। जिससे उन दोनों की तबीयत बिगड़ गई। प्रिया (5) व मधु (2) पुत्री मुन्ना निवासी परसौना को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुन्ना के अनुसार घर के पास खेत में धतूरा का पेड़ है। दोनों बच्चियो ने घर के पास गिरे धतूरे का बीज खा लिया। थोड़ी देर में दोनों अचेत हो गई। उनकी स्थिति को देखकर एम्बुलेंस द्वारा दोनों बच्चियों को घोरावल सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।