निर्माण के बाद कम अवधि में काली मंदिर संस्कार भवन बंद होने का कारण।

अशोक मदेसया,,चोपन
हिंदुयुवावाहिनी के जिला उपाध्यक्ष राकेश उपाध्याय ने जन सूचना के माध्यम से मांगा जवाब
निर्माण के बाद कम अवधि में काली मंदिर संस्कार भवन बंद होने का कारण।
चोपन सोनभद्र
आप सभी को नगर वासियों को बताते चलें कि लगभग दो साल से बंद चल रहा हैं सामुदायिक संस्कार भवन काली मंदिर चोपन जो शादी विवाह व अन्य पारिवारिक शुभ कार्यक्रम होता था लेकिन 2 साल से वहां कोई भी कार्यक्रम नहीं हो पा रहा है
क्योंकि आदर्श नगर पंचायत नए संस्कार भवन का बुकिंग यह कह कर बंद कर दिया की भवन रिजेक्ट है जिससे नगर के लगभग 5 वार्ड के निवासियों का शुभ कार्यक्रम इसी संस्कार भवन से होता था लेकिन संस्कार भवन बंद होने के कारण स्थानीय जनता को शादी विवाह जैसे कार्यक्रम करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं उसी संदर्भ में राकेश उपाध्याय कुछ दिन पहले अधिशासी अधिकारी से इसकी सूचना मांगी थी लेकिन अधिशासी अधिकारी महेंद्र सिंह का कहना था कि यह पुराना मामला है अधिशासी अधिकारी द्वारा बताया गया कि लिखित रूप से सूचना मांगे तो नगर पंचायत द्वारा लिखित रूप से आपको सूचित करा दी जाएगी उसी संदर्भ में राकेश उपाध्याय ने बड़े बाबू अंकित पांडे को लिखित रूप से अवगत कराया और सूचना मांगा ।
1- इसके निर्माण में कितना खर्च हुआ कि लिखित व सत्य सूचना देने की कृपा करें।
2- इस भवन का निर्माण किस कार्यदाई संस्था ने किया उसका नाम की लिखित रूप सूचना देने की कृपा करें।
3- संस्कार भवन को किस सन से बुकिंग के लिए बंद कर दिया उसका कारण क्या है कि लिखित वह सत्य सूचना देने की कृपा करें।
4;- उक्त संस्कार भवन के मेंटेनेंस के लिए किस किस वर्ष में कितना धन का टेंडर स्वीकृत किया गया और कार्य देश जारी किया गया तथा किस-किस फर्म को निविदा दिया गया लिखित व सत्य सूचना उपलब्ध कराने की कृपा करें।