*भारतीय किसान यूनियन ने मांगों को लेकर 5 सूत्री ज्ञापन सौंपा

चोपन सोनभद्र
अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
*सोनभद्र*। भारतीय किसान यूनियन ने किसानों की समस्याओं को लेकर आज कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया वक्ताओं ने सरकार की किसान विरोधी नीतियों की आलोचना की और जमकर नारेबाजी किया प्रदर्शन के बाद 5 सूत्री ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा।
इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष धनीराम पटेल ने कहां की क्रय केंद्रों पर धान खरीद के नाम पर किसानों का शोषण बदस्तूर जारी है और जिला प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है भारतीय किसान यूनियन द्वारा उत्पादित संपूर्ण कॉमन श्रेणी हाइब्रिड धान क्रय कराने, प्रति किसान 75 कुंटल प्रतिदिन तथा ज्यादा उत्पादक किसान को एक सप्ताह बाद पुनः विक्रय का अवसर देने, प्रत्येक क्रय केंद्र पर 2000 बोरी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने, प्रति किसान क्रेडिट उच्चतम एवं औसत उत्पादन के 120% निर्धारण करने, प्रत्येक क्रय केंद्र से एक तुला 200 कुंटल तुला से होटल जान प्रतिदिन कराने तथा क्रय केंद्र पर धान की ताली पहुंचने पर रजिस्टर्ड हो कथा 2 दिन में खरीद सुनिश्चित कराने की मांग करता है