उत्तर प्रदेश
ठंड में कंबल पाकर गरीबों के बाहें खिले

ठंड में कंबल पाकर गरीबों के बाहें खिले
अंकित जायसवाल के जन्मदिन पर ओबरा विधायक ने दिया आशीर्वाद
म्योरपुर( सत्यपाल सिंह) आज मंगलवार जय बजरंग समिति के तत्वाधान म्योरपुर खेल मैदान पर जय बजरंग समिति के कोषाध्यक्ष अंकित जायसवाल के जन्मदिन 28 किलो का केक काटकर मनाया गया जिसमें मेहमान ओबरा के विधायक संजीव गौड़ अंकित जायसवाल को आशीर्वाद दिया और म्योरपुर के वृद्ध व गरीबों को इस कड़कती ठंड में 350 कंबल वितरित कर वृद्ध गरीबों से आशीर्वाद लिया इस मौके पर पूर्व सरपंच गौरी शंकर सिंह लक्ष्मी जायसवाल मान सिंह गौड़ गनेश जायसवाल सुधीर कुमार हरदीप सिंह वीरेंद्र सोनी प्रवीण कुमार इरफान अहमद इम्तियाज आलम विक्की रावत अमित अग्रहरि