उत्तर प्रदेश

बंधी निर्माण की धीमी गति पर सीडीओ ने एपीओ को लगाई फटकार

बंधी निर्माण की धीमी गति पर सीडीओ ने एपीओ को लगाई फटकार

दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र:दुद्धी ब्लॉक के विभिन्न गांवों में मनरेगा से किसानों के खेत मे बनाये जा रहे बंधी निर्माण की गति धीमी पाए जाने पर सीडीओ अजय पाल शर्मा ने एपीओ दुद्धी उपेंद्र कुमार शर्मा व बभनी एपीओ अवनीश शर्मा को जम कर फटकार लगाई और निर्माण कार्य को और तेज करने के निर्देश दिए| बंधी निर्माण के समीक्षा के दौरान उन्होंने प्रस्तावित 192 के सापेक्ष 70 का ही काम शुरू होना पाया जो काफी कम है| मौका था दुद्धी में आयोजित तहसील समाधान दिवस ,सीडीओ अजय पाल शर्मा ने दुद्धी तहसील समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए फरियादियों की समस्याओ को गंभीरता से सुना और उसे एक सप्ताह के भीतर निस्तारण के निर्देश संबंधितों को दिए| इस दौरान कुल 43 शिकायती पत्र आये जिसमें 4 का निस्तारण मौके पर व 6 का निस्तारण टीम भेज कर कराया गया ,शेष 33 मामलों को एक सप्ताह के भीतर निस्तारण के निर्देश संबंधितों को दिए कहा कि शिकायतों के निस्तारण में हीहाहवाली, कतई बर्दाश्त नहीं होगी| इस मौके पर उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ,तहसीलदार सुरेश चंद्र ,डीडीओ रामबाबू त्रिपाठी , डीसी मनरेगा तेजभान सिंह , पीडी शिरोमणि मौर्य, डीपीआरओ विशाल सिंह ,बीएसए गोरखनाथ पटेल , जिला कृषि अधिकारी पीयूष रॉय ,एक्सईएन जल निगम ,एक्सईएन पीडब्लूडी ,जिला विद्यालय निरीक्षक ,पिपरी सीओ, बीडीओ रमाकांत सिंह ,एडीओ पंचायत रविदत्त मिश्रा के साथ तहसील क्षेत्र के प्रत्येक थानों के प्रतिनिधि मौजूद रहे|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button