*साल नही बिता बने लेकिन सड़क की हालत हो गया बेकार ।

*
(चोपन सोनभद्र)
(अशोक मद्धेशिया)
(संवाददाता)
ग्राम पंचायत चोपन क्षेत्र अंतर्गत चोपन ग्राम सभा में मेन मुख्य मार्ग जो चोपन गांव से होते हुए रेलवे क्रॉसिंग के लिए जाता है वह मार्ग लगभग 1 साल पूर्व बनाया गया था जो कि सही रूप से कार्य नहीं हुआ था। इसी का विरोध भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह अपने टीम के साथ विरोध किये थे लेकिन ठेकेदार व पीडब्ल्यूडी विभाग की मिलीभगत से सड़क निर्माण का कार्य जैसे तैसे करा कर निकल लिए थे वही आज 1 साल बाद पूरा सड़क खराब हो गया जगह-जगह पानी इकट्ठा होने लगी सड़क टूट रहा है और लोग पानी से छिटा खा रहे हैं ,कीचड़ का सामना कर रहे हैं आने जाने में परेशानियां हो रही है। लेकिन अब निर्माण ठेकेदार से क्या मतलब अब तो उनका कार्य हो चुका है बजट भी उनको मिल चुका है जिससे वह खुश तो होंगे लेकिन कार्य अच्छा नहीं किया यह चोपन ग्राम सभा के जनता का कहना है।
वही हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष राकेश उपाध्याय वह जिला मंत्री कमलेश सोनकर ने बताया कि सड़क निर्माण में हुई अनियमितता की जांच के लिए एक लिखित शिकायत पत्र देकर जिला अधिकारी महोदय से मांग कर जांच कराई जाएगी जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की मांग की जाएगी किसी तरह 15साल बाद सड़क बना था, जो किसी लायक नही बना है फिर से जनता को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा