राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने 16 दिसंबर को विजय दिवस के दिन दंड प्रहार महायज्ञ का आयोजन किया

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने 16 दिसंबर को विजय दिवस के दिन दंड प्रहार महायज्ञ का आयोजन किया
सोनभद्र:16 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में मनाते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सोनभद्र द्वारा जनपद के सभी शाखाओं पर दंड प्रहार महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें शाखा लगने के बाद से लेकर प्रार्थना तक स्वयंसेवकों द्वारा सिर्फ दंड प्रहार किया गया। स्वयंसेवकों ने बहुत ही बढ़-चढ़कर उत्साह पूर्वक दंड प्रहार कार्यक्रम में भाग लिया व अधिकाधिक दंड प्रहार लगाया। अधिकतर स्वयं सेवकों ने एक हजार के लगभग दंड प्रहार लगाया सर्वाधिक दंड प्रहार विभाग प्रचारक सोनभद्र नितिन व सह जिला कार्यवाह सोनभद्र पंकज ने 5000 से अधिक दंड प्रहार लगाया। जनपद सोनभद्र में कुल एक लाख से अधिक दंड प्रहार लगाया गया । कार्यक्रम में जिला संघ चालक हर्ष,नगर संघ चालक आलोक, प्रचार प्रमुख नीरज, नगर प्रचारक सौरभ, महेश,हरिओम आदि उपस्थित होकर दंड प्रहार महायज्ञ कार्यक्रम में भाग लिया।