अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मनाया विजय दिवस

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मनाया विजय दिवस
म्योरपुर(सत्य पाल सिंह)बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद म्योरपुर के कार्यकर्ताओं ने म्योरपुर खेल मैदान पर विजय दिवस मनाया।इस मौके पर म्योरपुर खेल मैदान पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।इससे पूर्व जूलुस निकालकर पूरे कस्बे का भ्रमण किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रांत के प्रदेश सहमंत्री शुभम सेठ रहे।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती तथा विवेकानंद के चित्रों पर माल्यार्पण तथा
दीप प्रज्वलित कर के किया गया।कार्यक्रम में बिरला विद्या मंदिर इंटर कॉलेज म्योरपुर तथा मां मैत्रायणी इंटर कॉलेज म्योरपुर के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।इस मौके पर एबीवीपी के जिला प्रमुख नित्यानंद मिश्रा,तहसील सह संयोजक अमित चंदेल,एफ एफ डी जिला संयोजक अभिषेक श्रीवास्तव ,जिला छात्रा प्रमुख प्रिया कौर,नगर मंत्री मिथिलेश कुमार, रंजीत कुमार, अंकित अग्रहरी सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।