विधायक ने निर्माणाधीन गौशाला का किया निरीक्षण

विधायक ने निर्माणाधीन गौशाला का किया निरीक्षण
घोरावल(पी डी)सोनभद्र:निर्माणाधीन गौशाला का विधायक ने किया निरीक्षण। बुधवार को स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नं 3 में 1 करोड़ 65 लाख रुपये की लागत से बन रहे गौशाला के निर्माण को लेकर आवश्यक निर्देश विधायक डॉ अनिल कुमार मौर्य ने दिया।बताया कि गौशाला सरकार की प्राथमिकता वाली योजना है जिसमें किसी प्रकार की कोई कोताही नही बरती जानी चाहिए।गुणवत्तापूर्ण निर्माण हर हाल में सुनिश्चित हो।निर्माणकार्य में तेजी लाई जाए जिससे कि खुले में घूम रहे गौ वंशों को जगह मिल सके।मौके पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी चैतन्य कुमार तिवारी ने आवश्यक जानकारी दी।विधायक श्री मौर्य ने वहीं पास स्थित परिषदीय विद्यालय में अतिरिक्त शौचालय बनवाने के लिए अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया।जिसमें जल्द कार्य शुरु कराने की बात कही गयी जिससे कि विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को सुविधा मिल सके।इस अवसर पर कैलाश सिंह,सुरेंद्र मौर्य,अरुण पांडेय,आनंद पटेल आदि लोग मौजूद रहे।