धान क्रय केंद्रों पर कतार में खड़ी गाड़ियां किसान रात बिताने को मजबूर-आशु

धान क्रय केंद्रों पर कतार में खड़ी गाड़ियां किसान रात बिताने को मजबूर-आशु
1-धान क्रय केंद्रों पर ट्रैक्टरों की लगी है लंबी कतारें
2- अपने धान खरीद के रखरखाव में रुके किसानों के लिए नहीं है कोई उचित व्यवस्था
3-जाड़े की ठंडी रात में खुले आसमान के नीचे रहना किसानों की मजबूरी
सोनभद्र:भारतीय युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे (आशु ) राबर्ट्सगंज स्थित धान क्रय केंद्र पर जाकर वहां पर स्थानीय वरिष्ठ विपणन निरीक्षक विजय प्रताप सिंह (S.M.I.) से मुलाकात किया और उनसे किसानों की मौजूदा स्थिति में भी वार्तालाप किया । उन्होंने कहा कि देश का अन्नदाता किसान है मौजूदा सरकार के एमएसपी रवैये पर पूरे देश का किसान परेशान है और इसलिए क्रय केंद्र पर किसान ट्रैक्टर ट्राली के साथ 1 सप्ताह से भी ज्यादा समय से इस जाड़े की ठंडी रात में वहां रुकने को मजबूर है कष्ट का विसय ये हैं कि उसके रुकने की या रात बिताने की कोई व्यवस्था किसी की भी द्वारा नहीं किया गया है, स्थानीय किसानों से जो वार्तालाप हुई कुछ लोगों ने बताया कि 6 दिन 7 दिन से ट्राली लगा कर खड़े हैं और उन्हें अभी तक कोई टोकन भी नहीं मिला हैं । आशू दुबे ने कहा कि यह कहना कतई गलत नहीं होगा की अगर यही स्थिति रही तो आगे आने वाले समय में किसान खेती करने से भी हिचकेगा, जिसका भरपाई देश का आम-जनमानस को करना पड़ेगा । युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशुतोष दुबे ने वरिष्ठ विपणन अधिकारी से वार्तालाप में कहा कि किसानों को समान भाव से देखें और क्रमवार नियम से धान की खरीद हो ऐसा ना हो कि जो पहले से खड़ा है उसका नंबर न लगे और बाद में आने वालों का नंबर लगे और वह धान बेचकर अपना चला जाए, इसको युवा कांग्रेस करते बर्दाश्त नहीं करेगा आगे इस तरह की बात संज्ञान में आई उसको लेकर युवा कांग्रेस आंदोलन भी करेगा जिसकी जिम्मेदारी स्थानीय अधिकारी की होगी