बिना शादी के बनी नाबालिक माँ,पीड़िता ने लगाई गुहार

बिना शादी के बनी नाबालिक माँ,पीड़िता ने लगाई गुहार
सोनभद्र(उमेश कुमार सिंह)म्योरपुर क्षेत्र के एक गांव में 13 वर्ष की नाबालिग गत दिनों मां बन गई। इसके बाद प्रेमी ने उसे अपनाने से इन्कार किया तो पीड़िता ने महिला एवं बाल कल्याण विभाग का सहारा लिया है। उसने जांच कराने और न्याय दिलाने का अनुरोध किया है। ऐसे में जिला प्रोबेशन अधिकारी ने शुक्रवार को गांव में टीम भेजकर जांच कराने के लिए कहा।जिला प्रोबेशन अधिकारी डा. अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन ने बताया कि किसी के माध्यम से जानकारी मिली कि म्योरपुर थाना क्षेत्र की एक 13 वर्षीय लड़की बिना शादी के ही मां बन गई है। वहां से लड़की की तस्वीर भी भेजी गई। जानकारी करने पर पता चला कि लड़की जिस लड़के से प्यार करती है, वह भी नाबालिग है। उसकी उम्र 16 वर्ष है। करीब तीन दिन पहले ही प्रसव हुआ है। प्रोबेशन अधिकारी के मुताबिक प्रसव के बाद लड़के के परिवार वाले पीड़िता को अपनाने से इन्कार कर रहे हैं। ऐसे में उसने शिकायत की है। इसकी हकीकत जानने के लिए शुक्रवार को एक टीम उस गांव में जाएगी। पीड़िता चाह रही है कि वह उसी लड़के के साथ रहे। महिला कल्याण विभाग इस मामले की सच्चाई जांचने के बाद कार्रवाई करेगा