सपा ने किसान विरोधी बिल के विरोध में निकाला किसान यात्रा

चोपन सोनभद्र
अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
जनपद सोनभद्र आज दिनांक 18 दिसंबर 2020 को समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष विजय यादव ने बताया कि कृषि किसान विरोधी बिल के विरोध में किसान यात्रा समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष विजय यादव के नेतृत्व में ग्राम बिल्ली मारकुंडी खैरटिया सिंदुरिया एवं चोपन गांव में निकाला गया और जन चौपाल लगाया गया l जन चौपाल को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष विजय यादव ने बताया की जब से केंद्र एवं प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है l तब से किसानों का शोषण किया जा रहा है l भाजपा सरकार कभी नहीं चाहती कि किसान उन्नत करें l यह हमेशा चाहती है कि किसान दवे रहे l भाजपा सरकार हमेशा किसान विरोधी रही है l श्री यादव ने कहा कि किसानों का भला किसी सरकार में है तो वह समाजवादी पार्टी सरकार है l जब प्रदेश में में समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो किसान खुशहाल था l
इस मौके पर रमेश यादव रमेश वर्मा विपिन कश्यप अमरनाथ यादव त्रिरत्नेश शुक्लेश सत्येंद्र ओझा कुशल सिंह नजमुद्दीन राजू यादव प्रदीप कनोजिया के साथ पवन पटेल और दर्जनों कार्यकर्ता एवं आम जनता किसान यात्रा में शामिल थे l