*_एस. एस.पब्लिक स्कूल ने दस माह की फीस सौ रूपये प्रति माह के रूप में लेकर बाकी फीस माफ की_*

_सोनभद्र-उमेश कुमार सिंह अनपरा क्षेत्र के कुलडोमरी ग्राम सभा मे स्थित डिबुलगंज में एस. एस. पब्लिक स्कूल के प्रबंधक ने
लॉकडाउन में अभिभावकों की आर्थिक तंगी को समझते हुए
मार्च से दिसम्बर तक दस माह की फीस सौ रुपये प्रति माह की दर से लेकर बाकी फीस माफ कर दी है इससे अभिभावकों को बड़ी राहत दी है।अभिभावकों ने भी स्कूल के इस सराहनीय कार्य के लिए आभार व्यक्त किया है। वहीं, स्कूल के प्रबंधक ने बताया कि अभिभावकों को आर्थिक राहत देने के लिए मार्च, माह से लेकर दिसम्बर माह तक कि फीस सौ रुपये प्रति माह चार्ज कर बाकी फीस माफ कर दी गई है। जिन लोगों के बच्चे मेरे स्कूल में पढ़ते हैं। उन बच्चों की फीस जमा करने को लेकर अभिभावक परेशान हैं। वहीं, फीस माफी की मांग को लेकर लगातार उर्जान्चल क्षेत्र के लोग सोशल नेटवर्क के माध्यम से व जिला अधिकारी को पत्र सौंप कर जिले के कई स्कूलों के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता व अभिभावकों ने मोर्चा भी खोले हुये है। अभिभावक लॉकडाउन के दौरान की फीस माफ करने की मांग कर रहे थे।वही आज एस. एस. पब्लिक स्कूल के प्रबंधक ने फीस माफी की घोषणा भी की हैं।साथ ही स्कूल के विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाया जा रहा है, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो।
_