जय प्रकाश चतुर्वेदी सदस्य राष्ट्रीय परिषद भाजपा पूर्व संगठन मंत्री उत्तर प्रदेश भाजपा तथा पूर्व विधान परिषद सदस्य

जय प्रकाश चतुर्वेदी सदस्य राष्ट्रीय परिषद भाजपा पूर्व संगठन मंत्री उत्तर प्रदेश भाजपा तथा पूर्व विधान परिषद सदस्य
दुद्धी(रवि सिंह)जनपद:पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य माननीय जय प्रकाश चतुर्वेदी से दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के मुख्य संयोजक/ निवर्तमान जिला भाजपा महामंत्री बिपिन बिहारी के संयोजन में प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की । दुद्धी जिला के मुद्दे पर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में मुलाकात के दौरान ” जय प्रकाश चतुर्वेदी ने कहा कि दुद्धी जिला समस्त मानक को पूर्ण करता है और जिला बनने से पार्टी और संगठन को मजबूती मिलेगी, दो तहसील दुद्धी एवं ओबरा परिक्षेत्र को मिलाकर दुद्धी जिला बनाया जाने से आदिवासीय बाहुल्य क्षेत्र ,व अति पिछड़े जिले का समुचित विकास हो सकेगा।” मोर्चा के मुख्य संयोजक विपिन बिहारी ने वार्ता के दौरान कहां की औद्योगिक बाहुल्य , सर्वाधिक राजस्व देने वाला, चारों ओर नदियों से घिरा, प्राकृतिक सौंदर्य से आच्छादित, दुद्धी स्टेट का दर्जा प्राप्त, जिला के समस्त मानक को पूरा करने वाला यह क्षेत्र में जिला बनने से विकास की संभावनाएं बढ़ेंगे और जिले के मुद्दे पर क्षेत्र के जनमानस ने भारतीय जनता पार्टी को अभूतपूर्व मतदान भी किया था। पार्टी हित में जिला वक्त की मांग है ,भारतीय जनता पार्टी /उत्तर प्रदेश सरकार हर तबके के विकास के लिए कृत संकल्पित हैं सरकार के सहयोग से कनहर सिंचाई परियोजना 2022 में मूर्त रूप लेगी एवं दुद्धी क्षेत्र में बंजर जमीन पर हरियाली ही हरियाली होगी। मोर्चा के अध्यक्ष /दुद्धी नगर पंचायत चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि, दुद्धीबार एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव , सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नंदलाल अग्रहरि, मोर्चा के प्रवक्ता रामपाल जौहरी एडवोकेट भी विस्तार से दुद्धी जिला को लिकर जनभावनाओं से अवगत कराया। इस मौके पर संतोष कुमार , आनंद कुमार , मोर्चा के जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी आदि लोग मौजूद रहे।