बस के चालक तथा कंडक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बस के चालक तथा कंडक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
घोरावल (सोनभद्र) : स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के दीवा गांव के एक युवक की गत दिनों प्राइवेट बस के नीचे आकर मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक के पिता की तहरीर पर शुक्रवार को उक्त निजी बस के चालक तथा कंडक्टर के खिलाफ कोतवाली मे रिपोर्ट दर्ज की गई। दीवा गांव निवासी झल्लर ने कोतवाली पर तहरीर देकर बताया कि उसका पुत्र घोरावल राबर्ट्सगंज मार्ग पर चलने वाली प्राइवेट बस पर खलासी का काम पिछले 5 वर्षों से करता था। 14 दिसंबर की शाम 5 बजे घोरावल राबर्ट्सगंज मुख्य मार्ग पर खरुआव गांव के हनुमान मंदिर के पास बस की सवारियों का सामान चढ़ा कर रख रहा था। उसी दौरान चालक और परिचालक की लापरवाही से बस आगे बढ़ गई। जिससे वह गिरकर बस के नीचे आ गया और दबकर मौत हो गई है। कोतवाली निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि दुर्घटना के इस मामले में मृतक के पिता झल्लर की तहरीर पर उक्त प्राइवेट बस के अज्ञात चालक तथा कंडक्टर के खिलाफ धारा 279 304 ए आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।