उत्तर प्रदेशसोनभद्र
*मारुति कार ने बाइक सवार को मारी जोरदार की टक्कर*

ब्रेकिंग न्यूज़ ,सोनभद्र-उमेश कुमार सिंह
अनपरा स्थानीय थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मुख्यमार्ग पर लोझरा सम्पर्क को जाने वाली सड़क के समीप मारुति कार ने बाइक सवार को जोरदार की टक्कर मार दी जिससे बाइक चालक शंकर खरवार पुत्र बिरझु उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम कुलडोमरी पड़रवा, को गम्भीर चोटे आई है।आनन फानन में राहगीरों की सहायता से तत्काल चालक को घायल अवस्था मे निजी चिकित्सालय औड़ी अनपरा लाया गया जहाँ उसकी प्राथमिक उपचार किया जा रहा हैं।