*वन वे होने के कारण सड़क हादसे में युवक मौत
*
सोन पुल पार वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर घण्टों लंबा जाम लग*
चोपन सोनभद्र
अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
चोपन पुल पर वाराणसी शक्तिनगर मार्ग ने फिर अपने आगोश में एक व्यक्ति को ले लिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मौत के बाद वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर घण्टों लंबा जाम लग गया। लगभग 45 मिनट बाद प्रशासन ने पहुचने के बाद जाम को छुड़वाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
किलर रोड के नाम से मशहूर वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि बाइक सवार युवक हेलमेट भी पहने हुआ था। चोपन थाना क्षेत्र के सोन नदी पुल पर हुए हादसे के बाद घण्टों वाहनों का जाम लग गया और तबासिन लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की जानकारी देने के बाद डायल हंड्रेड पुलिस और एंबुलेंस लगभग 45 मिनट बाद पहुँची। वही लोगों का कहना है कि, वन वे की वजह से ये दुर्घटना हुई है और अक्सर वन वे होने की वजह से आये दिन यहां दुर्घटनाएं होती रहती है। रोड बनाने वाली कंपनी की वजह से और प्रशासन की कमी से हादसे होते रहते है। अगर ऐसा चलता रहा तो कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। जबकि यहाँ आवागमन के लिए 2 पूल है। लेकिन एक पूल क्षतिग्रस्त होने के कारण आवागमन के बड़े वाहनों पर रोक है। पूल की कई बार मरम्मत का कार्य भी विभाग द्वारा कराया जा चुका है। लेकिन पूल कभी भी सही नहीं हो पाया। पूल चालू नहीं होने से इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है।