उत्तर प्रदेश

दो दर्जन संदिग्धों की हुई तलाशी , पांच वाहनों चालान

दो दर्जन संदिग्धों की हुई तलाशी , पांच वाहनों चालान

सोनभद्र:रॉबर्ट्सगंज नगर में एसपी के निर्देश पर शनिवार को विद्यालयों व संदिग्ध स्थानों पर चला एंटी रोमियो अभियान दो दर्जन संदिग्धों को की हुई तलाशी दिए गए निर्देश व पांच वाहनों का हुआ चालान एंटी रोमियो प्रभारी शिवानी मिश्रा ने बताया कि विद्यालयों महाविद्यालयों वह संदिग्ध स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर वह छेड़खानी को देखते हुए एंटी रोमियो अभियान चलाया गया जिसमें इधर-उधर पाए गए लोगों को हिदायत व चेतावनी दी गई वहीं उन्होंने बताया कि लापरवाही से वाहन चलाते हुए लड़कियों के आसपास घूमते पांच वाहनों का चालान किया गया इस दौरान 2 दर्जन लोगों को चेतावनी देकर छोड़ा गया वहीं उन्होंने बताया कि सुबह विद्यालय खुलने के उपरांत आरएसएम ,राजकीय महिला महाविद्यालय, जीजीआईसी ,फादर ,विमला इंटरमीडिएट कॉलेज ,आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज ,डीएवी चूरू, एमबीएम पब्लिक मॉडल स्कूल सहित कई अन्य स्थानों पर चेकिंग अभियान की गई वही महिला एसआई शिवानी मिश्रा ने बताया कि उल्टी-सीधी हरकत करते हुए पाए गए लोगों को सख्त निर्देश दीया की अगली बार दिखे तो दे दो बक्से नहीं जाएंगे टीम में पूजा खरवार, गुडू सिंह,भारती आदि लोग मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button