उत्तर प्रदेश
हल्दू के पांच बोटे को वन विभाग की टीम ने किया बरामद

हल्दू के पांच बोटे को वन विभाग की टीम ने किया बरामद
लकड़ी के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
म्योरपुर(सत्य पाल सिंह)स्थानीय रेंज के मनबसा जंगल मे हल्दू के पेड़ को काटकर बोटा बना रहे दो लोगो को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया।हल्दू के पांच बोटे के साथ दोनों आरोपियों को वन विभाग की टीम ने पकड़कर रेंज कार्यालय ले आये जहाँ लकड़ी को सीज़ कर दिया गया है।दोनों आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्यवाही चल रही है।इस संदर्भ में वन क्षेत्राधिकारी म्योरपुर राजेश सोनकर ने बताया कि वन विभाग की टीम गस्त पर निकली थी कि मनबसा जंगल मे हल्दू के पेड़ को काटकर बोटा बनाया जा रहा था की मौके पर पंहुचकर वन विभाग की टीम ने आरा सहित पांच बोटा लकड़ी के साथ दो लोगो को पकड़कर रेंज कार्यालय लाया गया है।पकड़े गए लोगो के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्यवाही चल रही है।