उत्तर प्रदेशसोनभद्र

जन सूचना अधिकार अधिनियम का जवाब नहीं देते चोपन खंड विकास अधिकारी

चोपन सोनभद्र
अशोक मद्धेशिया
आप सभी को अवगत कराते चलें कि जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 की धारा (6)1 के अंतर्गत निम्न बिंदुओं पर आवेदक मनोज कुमार पुत्र वीरेंद्र कुमार पता – ग्राम पंचायत खरहरा – पोस्ट खरहरा – न्याय पंचायत जुगैल – ब्लाक चोपन- तहसील रावटसगंज – जनपद सोनभद्र द्वारा एक से सात बिंदुओं पर दिनांक 13 -3- 2020 को जवाब मांगा गया था लेकिन 9 माह बीतने के बावजूद आवेदक को आज तक जवाब नहीं मिला आवेदक का यह भी कहना था कि खंड विकास कार्यालय के सेक्रेटरी द्वारा यह कहा गया कि ₹2 पेज के हिसाब से 10000 ह० पेज होगा जिसके शुल्क राशि ₹20000 आएगा आप जमा करिए तब आवेदक ने कहा आप हमें लिखित दीजिए हम बीस हजार नहीं अगर चालीस हजार शुल्क को होगा तो भी जमा करेंगे लेकिन सूचना तो उपलब्ध कराइए जिसके फलस्वरूप आवेदक के साथ अन्य ग्रामवासियों चोपन ब्लाक पर धरना प्रदर्शन कर जवाब मांगा
खंड विकास कार्यालय पर खंड विकास अधिकारी मौजूद नहीं थे उनकी जगह सहायक विकास अधिकारी सुनील कुमार पाल मौजूद थे जब उनसे जाना गया उन्होंने बताया कि आज हमारे संज्ञान में आया है हम इन्हें शीघ्र ही इनके सारे बिंदुओं पर सही जवाब हो जानकारी उपलब्ध करा देंगे उन्होंने यह भी कहा की हम जांच करा कर जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी
जबकि आवेदक के साथ आए ग्रामीणवासियों का कहना था कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र निषाद द्वारा हम सभी के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया जाता है और यह भी कहा जाता है कि कहीं चले जाओ तुम लोग कुछ नहीं बिगाड़ सकते मेरा ग्रामीणों का यह भी कहना था कि शौचालय और आवास में ग्राम खरोरा में बड़े पैमाने पर धांधली किया गया है और सरकारी धन का बंदरबांट सेक्रेटरी की मिलीभगत से हुआ है आवेदक मनोज कुमार ने बताया कि हमारे साथ आए कई ग्रामीणों को धन का प्रलोभन देकर उन्हें तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है प्रधान रामविलास निषाद प्रतिनिधि जितेंद्र निषाद द्वारा हमे और हमारे साथ आए सभी ग्रामवासी भयभीत हैं और झूठे मुकदमा में भी फंसाने का धमकी दी जाती है हमें एक बार झूठे मुकदमे में फसाने का भी प्रयास किया गया था हम सभी का जिला अधिकारी महोदय से अनुरोध है कि अपनी देखरेख में एक कमेटी का गठन करके ग्राम खरहरा में बने सभी शौचालय और आवास की जांच कराया जाए तभी जमीनी हकीकत का पता चलेगा कि हकीकत में विकास हुआ है या धांधली जांच उपरांत जो भी दोषी पाया जाए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए चाहे वह जो भी हो
आवेदक के ग्राम खरहरा से आए ग्राम वासियों के नाम कमलेश, सूरज प्रसाद, भागीरथ, बिंदु भारती, रामपति भारती, किशोर प्रसाद गौड़, राधेश्याम गौड़, संदीप गुप्ता, संतोष नेताम, लाले प्रसाद, शंभू यादव, विजय कुमार गौड, रामकेवल गौड़, दिनेश, हरिप्रसाद, हूंब लाल गौड़, लाल बहादुर, व अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे इनके समर्थन में सपा जिला अध्यक्ष विजय यादव, विजय अग्रहरि, नजमुद्दीन, सपा नगर अध्यक्ष कुशल सिंह अन्य सपा कार्यकर्ता मौजूद थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button