*पीएम आवास का किस्त न प्राप्त होने से जनता परेशान सभासद ने परियोजना अधिकारी को सौपा ज्ञापन*

*पीएम आवास का किस्त न प्राप्त होने से जनता परेशान सभासद ने परियोजना अधिकारी को सौपा ज्ञापन*
चोपन(अशोक मद्धेशिया) नगर पंचायत चोपन क्षेत्र के अंतर्गत जनता द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना नगरीय हेतु आवेदन किया गया था। जिसके पश्चात पात्र लाभार्थियों के सर्वे के उपरांत प्रथम क़िस्त की धनराशि उनके खाते में प्राप्त हो चुकी है उसके पश्चात लाभार्थियों द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप कार्य भी करवा दिया गया है ।परंतु द्वितीय व तृतीय किश्त की धनराशि प्राप्त नही हुयी है।चोपन नगर क्षेत्र में पात्र लाभार्थियों में से कुछ लाभार्थी ऐसे भी है। जिनके पास इस ठण्ड के मौसम में सर छुपाने की भी जगह नही है।जो छोटी-मोटी झोपड़ी भी थी उसे भी उन्होंने प्रधानमंत्री आवास नगरीय के निर्माण हेतु ध्वस्त करवा दिया गया है और वर्तमान में ठण्ड होने के कारण परेशान है।इस मामले में आदर्श नगर पंचायत चोपन के वार्ड 07 के सभासद सर्वजीत यादव ने परियोजना अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।