फिर जम्फर में आया फाल्ट 33 हजार की लाइन सोमवार की रात से बन्द , ओवरलोड का खेल बदस्तूर जारी

फिर जम्फर में आया फाल्ट 33 हजार की लाइन सोमवार की रात से बन्द , ओवरलोड का खेल बदस्तूर जारी
बीजपुर(बग्घा सिंह) पिपरी से आने वाली 33हजार की लाईन का जंगल मे जम्फर जल जाने से नधिरा , बभनी ,म्योरपुर , बीजपुर के उप केंद्रों की विजली सोमवार की रात से फिर बन्द हो गयी है। बताया जाता है कि ओवरलोड के कारण तार और अन्य जर्जर उपकरण बिजली आपूर्ति का भार नही उठा पा रहे हैं जिसके कारण आएदिन तरह तरह के फाल्ट से सैकड़ों गाँवो की आपूर्ति बदहाल हो गयी है। गौरतलब हो कि पिछले 10 दिनों से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति महज खाना पूर्ति बन कर रह गयी है अधिकारी सरकार की नजर में खुद को बेहतर साबित करने के लिए कैम्प लगा कर केवल बकाया बिजली बिल वसूली कर राजस्व खाते में जमा कराने में लगे हुए है। कर्मचारियों का आरोप है कि जब तक पिपरी पावरहाउस से उप केंद्रों की क्षमता नही बढाई जाती तब तक ग्रामीण इलाके में नियमित बिधुत आपूर्ति सम्भव नही है। आएदिन बिजली आपूर्ति में दुर्व्यवस्था के कारण पेयजल और मोबाइल चार्ज की समस्या उतपन्न हो गयी है। आरोप है कि बार बार फाल्ट होने के बाद कर्मियों को जंगल मे फाल्ट ढूढने में एक दो दिन बर्बाद होते हैं तब तक इलाके की बिजली आपूर्ति बदहाल रहती है। इसबाबत जेई और एसडीओ से जब क्षमता बढ़ाने की बात की जाती है तो निचले स्तर के कर्मियों को सलाह दी जाती है कि कुछ गाँवो की ब्रांच लाईन खोल कर लोड कम कर के आपूर्ति बहाल रखी जाय लेकिन बिजली कर्मी सुरक्षा का हवाला बता कर ऐसा करने से मना कर देते हैं जिसके कारण अब उपभोक्ताओं की हालत साँप और छछुंनर कि हो गयी है। क्योंकि केरोसिन तेल बन्द है , बिजली फाल्ट में चल रही है, वसूली जारी है ,घरों में अंधेरा पसरा पड़ा है। इस बाबत जब अधिशासी अभियंता यूपीपीसीएल सुभेन्दु साहू से जानकारी ली गयी तो उन्हों ने बताया कि 132 केवी की क्षमता पर सबस्टेशन का लोड चलाया जा रहा है उससे अधिक बढ़ाया नही जा सकता । जब तक म्योरपुर में निर्माणाधीन पावर हाउस नही बन जाता पूरी तरह इससे निजात नही मिलेगी