मीरजापुर::हमारे देश के भविष्य हैं बच्चे : अवधेश दूबे

मीरजापुर::हमारे देश के भविष्य हैं बच्चे : अवधेश दूबे
प्राथमिक विद्यालय पर ड्रेस वितरण कार्यक्रम हुआ संपन्न
पड़री। पहाड़ी ब्लाक के चौहानपट्टी ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि अवधेश दुबे तथा प्रधानाध्यापक अमित कुमार श्रीवास्तव के द्वारा मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय चौहान पट्टी पर ड्रेस वितरण का कार्य किया गया। इस दौरान छात्र एवं छात्राओं ने प्रधान प्रतिनिधि व प्रधानाध्यापक के द्वारा ड्रेस पाने के बाद विद्यालय प्रबंधन व शासन की प्रशंसा करते हुए अपने घरों को गए। ड्रेस वितरण के दौरान प्रधान प्रतिनिधि अवधेश दूबे ने छात्र व छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे लगन से सभी छात्र एवं छात्राएं पढ़ें तथा विद्यालय समेत देश का नाम रोशन करें। आप सभी हमारे देश के भविष्य हैं। वहीं प्रधानाध्यापक अमित कुमार श्रीवास्तव ने छात्रों को ड्रेस वितरित करते समय कहा कि पूरे तन्मयता से सभी छात्र व छात्रा कक्षाओं में पढ़ें यदि किसी कक्षा में किसी तरह की परेशानी होती है तो तत्काल हमसे विषय अध्यापक के बारे में बताएं, उसका समाधान तत्काल किया जाएगा। इस मौके पर प्रधान सचिव अवधेश दुबे तथा प्रधानाध्यापक अमित कुमार श्रीवास्तव के अलावा सहायक अध्यापक आकाश गौतम, एसएमसी सदस्य चुन्नी लाल यादव, सफाई कर्मी नागेंद्र और अनिल यादव समेत तमाम लोग मौजूद रहे।