उत्तर प्रदेशसोनभद्र
क्रेसर प्लांट ओबरा के तरफ जा रही ट्रक अनियंत्रित होकर बग्घा नाला ओवर ब्रिज के नीचे गिरी

सोनभद्र डाला
काजल पासवान
चोपन की ओर से ओबरा के तरफ जा रहे ट्रक के बाड़ीं ऊपर बैठे कुछ लड़के काम करने के लिए ओबरा क्रेसर की तरफ जा रहे थे कि ट्रक के अनियंत्रित होने के कारण बग्घा नाला ओवर ब्रिज के पास नीचे जा गिरे। घटना लगभग 1.30 बजे दोपहर की बताई जा रही है जहां राहगीरों ने डाला चौकी को सूचना दी । सूचना उपरांत दल बल के साथ पहुंचे डाला चौकी प्रभारी एस. के. सोनकर ने घायल संजय पुत्र हरीपुआल उम्र 15 , पिंटू पुत्र सुग्रीम उम्र 20 निवासी – पटवध , सोनभद्र को एम्बुलेंस की सहायता से इलाज हेतु चोपन सी.एच. सी भेजवा दिया।