मंदिर को सजाने संवारने और जीर्णोद्धार करने के लिए आगे आए सम्भ्रांत लोग

मंदिर को सजाने संवारने और जीर्णोद्धार करने के लिए आगे आए सम्भ्रांत लोग
सोनभद्र:चुर्क लेबर कॉलोनी शिव मंदिर लगभग 40 से 45 साल पुराना है शिव के प्राचीन मंदिर जर्जर हो चुके थे,जिसे लेकर चुर्क के सम्भ्रांत लोग इन्हे फिर से सजाने संवारने और जीर्णोद्धार करने के लिए आगे आए लोग मंदिर के टूटे प्लास्टर और मंदिर को बिना क्षति पहुंचाए मंदिर की चारों तरफ से चौड़ाई बढ़ाने मंदिर के बरामदे वह गुंबद का फिर से निर्माण करने का संकल्प चुर्क वासियों द्वारा लिया गया चुर्क के लोगों में देवाताओं के प्रति गहरी आस्था तो है लेकिन बहुत दिनों से यह मंदिर जर्जर हो रहे थे और किसी का ध्यान इनकी ओर नहीं गया। मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए शासन प्रशासन द्वारा भी कोई मदद् न मिलने से यह उपेक्षा के शिकार हो गये थे। इसे लेकर के युवा समाजसेवी लोगों ने चुर्क के लोगों के साथ इसका वीणा उठाया और बैठक कर जीर्णोद्धार का खाका तैयार किया। इसके बाद सभी लोग मिलकर एक आवश्यक बैठक मन्दिर जिर्णोद्धार हेतु बुलाई गयी इस दौरान अजय श्रीवास्तव,दिवाकर तिवारी, गौरीशंकर गुप्ता,जयराम वर्मा,स्वदीप श्रीवास्तव उर्फ लकी, बबलू तिवारी, प्रकाश खत्री, श्रीप्रकाश यादव, दीपचंद महतो,संजय कुमार,विरेन्द्र त्रिपाठी,सोनू श्रीवास्तव,विरेन्द्र यादव दुर्गेश कुमार तिवारी,टिंकल गुप्ता,गोविंद गुप्ता,सत्येंद्र सैनी,बलवंत गुप्ता,जितेंद्र सोनकर ,शंकर लाल,आशुतोष विश्वकर्मा,अक्षय सिंह,सूरज चंद्रवंशी दिलीप कुमार,इत्यादि लोग उपस्थित रहे