करणी सेना ने कराया फीस माफ़- जिलाध्यक्ष राहुल प्रताप सिंह

अध्यापक और अभिभावकों ने करणी सेना की पूरी टीम का धन्यवाद किया
सोनभद्र
करणी सेना सोनभद्र के जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने फीस माफ़ करो अभियान के तहत प्रकाश जीनियस पब्लिक स्कूल के खिलाफ वहां हो रहे अध्यापकों,बच्चो के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ एक शोशल मीडिया के माध्यम से एक चेतावनी वीडियो जारी की गई थीं।
जिसमे जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया था कि, स्कूल में जितने अध्यापक है उन सभी अध्यापकों को स्कूल में न काम दिया जा रहा है, जबकि स्कूल में पढ़ रहे सभी वर्ग के बच्चों से पूरी फीस ली जा रही । जैसा कि हाईकोर्ट के आदेशानुसार किसी भी अभिभावक को फीस को लेकर दबाव नहीं बनाया जाएगा। इस नियम को अवहेलना की जा रही थी। करणी सेना की चेतावनी के बाद स्कूल के संचालक ने संज्ञान में लेते हुए अप्रैल से सितंबर तक की फीस माफ करने की लिखित पत्रक जारी कर दी है।जिससे बच्चों और अभिभावकों में काफी खुशी है साथ ही अध्यापकों को भी उनका पैसा दिया गया है।अध्यापक और अभिभावकों ने करणी सेना की पूरी टीम का धन्यवाद किया है।
दिनांक 20:12 2020 को प्रकाश जीनियस स्कूल के प्रांगण में प्रबंध निदेशक प्रबंध राजेंद्र प्रसाद जैन के नेतृत्व में समिति की एक बैठक आहूत की गई। जिसमें समिति द्वारा बच्चों के हित में यह निर्णय लिया गया कि, कोविड-19 में हुई आर्थिक परेशानियों को देखते हुए विद्यालय में संचालित कक्षा एलकेजी से कक्षा 8 तक के सभी छात्र-छात्राओं की स्कूल 30 अप्रैल 2020 से सितंबर 2020 तक की पूरी माफ कर दी गई है। जिन छात्र-छात्राओं की फीस इस अवधि में विद्यालय में जमा हो चुकी है, उस धनराशि को शेष माह में समायोजित कर दिया जा रहा है। विद्यालय परिवार बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए सतत प्रयत्नशील है।