उत्तर प्रदेश
बकाया रुपये की मांग को लेकर दो पक्षों में मारपीट

बकाया रुपये की मांग को लेकर दो पक्षों में मारपीट
घोरावल(पी डी)सोनभद्र:स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कनेटी गांव में बकाया रुपये की मांग को लेकर मंगलवार को दो पक्षों में हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया। कनेटी गांव निवासी हृदय नारायण यादव ने मंगलवार की शाम तहरीर देकर बताया कि वह जेसीबी व ट्रैक्टर से गांव के एक व्यक्ति के यहां काम किया है।उसका साढ़े नौ हजार रुपये बकाया है। रुपये मांगने के लिए वह मंगलवार को उनके पास गया। जहां दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इसी दौरान उक्त व्यक्ति व उसके दो पुत्रों ने उस पर हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मामले में आरोपित वेदमणि तिवारी व जिम्मी तिवारी के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है