उत्तर प्रदेश
म्योरपुर विकास खंड के ग्राम काचन में 1000 मेडिकेटेड मच्छरदानी का हुआ वितरण

म्योरपुर विकास खंड के ग्राम काचन में 1000 मेडिकेटेड मच्छरदानी का हुआ वितरण
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र:तहसील अंतर्गत आज म्योरपुर ब्लाक के ग्राम काचन में माननीय लोकप्रिय विधायक हरिराम चेरो के कर कमलों के द्वारा ग्रामीणों के बीच में एक हजार मच्छरदानी का वितरण किया गया। मच्छरदानी पाकर ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी देखी गई , परंतु अपने बीच में लोकप्रिय विधायक के हाथों मछरदानी पाकर आम जनमानस का जैसे खुशी का ठिकाना नहीं रहा।मच्छरदानी वितरण के समय स्वास्थ्य
जिला मलेरिया अधिकारी सोनभद्र महेंद्र श्रीवास्तव मौके पर मौजूद रहे और अपनी निगरानी में ग्रामीणों के बीच में मच्छरदानी का वितरण करवाया।