* जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम ने ओवर बालू की लोड़ 11 ट्रको पर कार्यवाही की*

सोनभद्र डाला
काजल पासवान
सोनभद्र डाला – सोनभद्र जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम ने बुधवार को क्षेत्र अन्तर्गत अघोर सेवा सदन के पास ओवर बालू लोड़ 11ट्रको पर कार्यवाही की।अधिकारियों की सख्ती देख कई ट्रके जहा तहा खड़ा कर चालक नव दो ग्यारह हो गए। ओवरलोड़िग कर ले जाए जा रहे बालू से जहां मार्गो पर अत्यधिक दबाव पड़ने से मार्गो पर जगह जगह गढ्ढे बन जा रहे हैं वही राजस्व की भारी क्षति हो रही है।जिसको लेकर प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है।आये दिन हो रही ओवरलोड़ वाहनो की चेकिंग के दौरान मार्कुण्डी क्षेत्र में टोल प्लाजा तक वाहनो की लंबी कतार लग जाया करता था।प्रशासन की सख्ती से अब मार्ग पर ओवरलोड़ वाहनो का ठहराव नहीं होने से लोगो ने राहत की सांस ली है ।ओवरलोड़ वाहनो की धरपकड़ को लेकर चलाए जा रहे अभियान से वाहन चालको में हडकंप मचा हुआ है।चौकी प्रभारी सरिमन सोनकर द्वारा वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर गुजरने वाली ओवरलोड़ वाहनो को रोकवाया जा रहा था।जहां मौके पर मौजूद उप संभागीय प्रवर्तन अधिकारी पी.एस.राय,खनन निरीक्षक बी.पी.सिंह,सीओ संजय वर्मा,सर्वेयर संतोष पाल आदि लोगो की मौजूदगी में ओवरलोड़ वाहनो पर हुआ कार्यवाही में 8 गाड़ियो का आनलाईन चालान किया गया ,वही तीन गाड़ियो को चोपन थाना ले जाया गया।