निषाद पार्टी ने रेलवे ओभरब्रिज का बंद पड़े निर्माण कार्य से आएदिन हो रही दुर्घटना को लेकर ओबरा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

काजल पासवान
डाला सोनभद्र- स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर बग्घानाला के समीप रेलवे लाईन के ऊपर ब्रिज निर्माण में हो रहे देरी को लेकर बुधवार को निषाद पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनीकेत निषाद वं संतोष शाहनी ने ओबरा एसडीएम को पत्रक सौप कर जल्द कार्य को पूर्ण कराने की मांग की है।दिए गए पत्रक में बताया कि रेलवे पुल पर ओवर ब्रिज का कार्य पुरा न होने से वाहनो का एक ही मार्ग पर विपरीत दिशा से भी वाहनो का संचालन हो रहा है।जिसके कारण आए दिन दुर्घटना होने से कई लोगो की मौत हो चुकी है।न जाने किन कारणो से ब्रिज निर्माण कंपनी द्वारा कामो को वहा बंद कर दिया गया है।जिसके कारण निर्माण कार्य में देरी हो रहा है।जल्द कार्य पुरा न हुआ तो आगे और भी दुर्घटनाओ के घटित होने की संभावना बना हुआ है।इस लिए बंद कार्य को जल्द चालू कराया जाए