उत्तर प्रदेश

सड़क पर गिरनें से अधेड़ की मौत

सड़क पर गिरनें से अधेड़ की मौत

करमा(मुस्तकीम खा)सोनभद्र:थाना क्षेत्र करमा के भरकवाह गाँव के समीप बुद्धवार की रात सड़क पर गिरने से अधेड की मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलाब ( 57 ) पुत्र जोधन निवासी ग्राम करमा बुद्धवार की रात लगभग 8 बजे घर से खाना खाकर अपनी दुकान जो कि भरकवाह में स्थिति है । को जा रहे थे । जो अचानक सड़क पर गिर पड़े । जिससे उन्हें चोट आ गयी । आसपास के लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी । परिजन उन्हें एम्बुलेन्स के द्वारा प्रा , स्वास्थ्य केन्द्र केकराही ले गए जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । परिजन उन्हें घर लेकर आये । और इसकी सूचना बृहस्पतिवार को करमा पुलिस को दे दी । पुलिस ने पंचनामा करवा कर अन्त्य परिक्षण हेतु जिला अस्पताल भेज दिया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button