श्री रामचरितमानस नवाह पाठ महायज्ञ का शुभारंभ 25 से

श्री रामचरितमानस नवाह पाठ महायज्ञ का शुभारंभ 25 से
.पंडित सूर्य लाल मिश्रा के आचार्यत्व में होगा महायज्ञ का होगा आयोजन
.प्रतिदिन होगा हेमंत त्रिपाठी का संगीतमय कथा वाचन
.दिवसीय महायज्ञ में होगा विशेष आयोजन,महायज्ञ का यह 26 वां वर्ष
सोनभद्र :श्री रामचरितमानस नवाह पाठ महायज्ञ समिति द्वारा जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज के आरटीएस क्लब मैदान में समिति के अध्यक्ष- राधेश्याम जालान, महामंत्री- सुशील पाठक, संरक्षक डॉक्टर कुसुमाकर श्रीवास्तव समिति के सदस्य राकेश त्रिपाठी (शिशु त्रिपाठी) विमलेश कुमार सिंह, मृत्युंजय जायसवाल, महेश चंद्र द्विवेदी, रामविलास सोनी, राजेंद्र केसरी,रविंद्र नाथ पाठक,किशोर केडिया,हर्षवर्धन केसरवानी,शुभम शुक्ला, सुंदर केसरी, संजय जायसवाल, सुधाकर द्विवेदी, संजय सोनी, श्याम राय, शिवम शुक्ला, मोहित केडिया, चंचल खरड़, बल्ली गुप्ता, ऋषभ सिंह, रोहित जैन, राहुल पाठक, कुशल तिवारी सहित समिति के सदस्य एवं संरक्षकगण एवं भक्त जनों द्वारा आयोजित महायज्ञ के मंच पर राम दरबार सज गया है। मूर्ति का निर्माण काशी के बंगाली कलाकार अभिजीत विश्वास द्वारा किया गया है और मंच को साज-सज्जा देने के लिए कोलकाता एवं वाराणसी से कलाकारों ने अथक परिश्रम मेहनत कर मंच को भव्यता प्रदान किया है, ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से संपूर्ण नगर राममय में हो गया है।25 वर्षों से चली आ रही इस धार्मिक परंपरा का यह 26वा वर्ष है । परंपराओं का अनुपालन करते हुए रामचरितमानस नवाह पाठ महायज्ञ समिति द्वारा काशी रत्नालकृत आचार्य श्री श्री सूर्य लाल मिश्र जी के आचार्यत्व, पंडित संतोष कुमार द्विवेदी, पंडित शिव कुमार शास्त्री, पंडित अनिल पांडे, पंडित यशवंत पांडे (मंच आचार्य) यजमान अजय शुक्ला (पप्पू शुक्ला) के कुशल नेतृत्व में भूदेव द्वारा 25 दिसंबर 2020 से 2 जनवरी 2021 तक स्थानीय आरटीएस क्लब मैदान के भव्य मंच पर प्रातः 7:00 बजे से प्रभु का श्रृंगार पूजन एवं आरती, 9:00 बजे से मानस पाठ का प्रारंभ एवं रात्रि 7:00 बजे से गोरखपुर के राम कथा मर्मज्ञ हेमंत त्रिपाठी द्वारा संगीतमय कथा का वाचन होगा। 26 दिसंबर 2020 दिन शनिवार को मध्यांतर के बाद प्रभु श्री रामचंद्र जी का जन्म उत्सव, 27 दिसंबर 2020 दिन रविवार को मध्यांतर के बाद प्रभु श्री राम विवाह, 1 जनवरी 2021 दिन शुक्रवार को मध्यांतर के बाद रावण वध, 2 जनवरी 2021 दिन शनिवार को प्रातः 9:00 बजे से प्रभु श्री राम जी का राज्याभिषेक, जनवरी 2021 दिन रविवार को प्रातः 11:00 बजे से प्रभु श्री राम का भंडारा एवं प्रसाद का वितरण, दोपहर 1:00 से प्रभु श्री राम जी की शोभायात्रा, मधुरिमा साहित्यिक गोष्ठी के तत्वाधान में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है।उपरोक्त सभी कार्यक्रम का आयोजन शासन द्वारा कोविड-19 महामारी के उन्मूलन हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार आयोजित होगा।उक्त आसय की जानकारी हर्ष वर्धन केसरवानी मीडिया प्रभारी श्री रामचरितमानस नवाह पाठ महायज्ञ समिति रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ने गुरुवार को दी।