राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन आज

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन आज
करमा (मुस्तकीम खा)पी एच सी केंद्र केकरही ,सोनभद्र पर किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि केकराही के प्रधान आशा देबी ने रिबन काट कर किया। इस अवसर पर केकराही स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी अधिकारी डॉ0आर कुवँर ने मानसिक रोग के लक्षणों व कारण के बारे में विशेष महत्व के रूप में बताया।
डॉ0 अवधेश सिंह ने विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि मानसिक रोग के कारण गर्भावस्था में बच्चे का विकास सही तरीके से न होना, अनुवांशिक कारण,अपने मे खोये रहना, धातुओं, शराब, धूम्रपान, व अन्य नशीली पदार्थ का सेवन करने से आदि।कारणो से होता है।इस की पहचान निम्न लक्षण से हो सकता है जैसे उलझन ,घबराहट, नींद न आना,निराशा के भाव,काम में मन न लगना, यौन इच्छाओं में कमी, बार बार हाथ पैरों को धोना,भय,भूत, जैसे कि छाया का भरम होना,दौरा आना या बेहोशी आना है।यदि उपरोक्त सभी लक्षण दिखाई देने पर यथा शीघ्रता से अपने नजदीकी अस्पताल या मनोरोग चिकित्सक से उपचार कराये।अन्य रोग की भांति इसे न छुपाये बल्कि उपचार कराये। इस अवसर पर डॉ0आर के मौर्य, डॉ0सुबेन्द्र,डॉ0शौरभ सिंह, डॉ0 सन्दीप सिंह, फार्मासिस्ट सुधीर कुमार सिंह, डॉ0आई मनोज यादव,, शिखा श्रीवास्तव(बी पी एम)के साथ भारी संख्या में गण मान्य सुमित सिंह, राजू केशरी,जयप्रकाश, श्याम नारायण सिंह तथा भारी संख्या में भीड़ दवा लेने के लिए थी।डॉ आर कुवँर ने प्रधान आशा देबी व राजू केशरी से चश्मा व मच्छर दानी भी बंटवाया।इस मौके पर डॉ0 कुवँर ने
बताया कि पूरे ब्लॉक में 24550 मच्छर दानी बंटवाने का प्रभार सौंपा गया है जो एक सप्ताह में पूर्ण रूप बट जाएगा।इसके लिए लिस्ट तैयार कर ली गई है।