उत्तर प्रदेश
विद्युत विभाग की छापेमारी से अवैध कनेक्शन धारकों में मचा हड़कंप

विद्युत विभाग की छापेमारी से अवैध कनेक्शन धारकों में मचा हड़कंप
करमा(मुस्तकीम खा)सोनभद्र:स्थानीय थाना क्षेत्र के करकी माइनर में विद्युत विभाग के जेई विनय कुमार गुप्ता की संयुक्त टीम के लगातार छापेमारी की कार्रवाई से विद्युत बकाया कनेक्शन धारकों में हड़कम्प मचा हुआ है स्थानीयपसही फीटर के करकी गांव में विद्युत विभाग के जेई विनय कुमार गुप्ता एसएसओ इंद्रजीत, एस एस ओ, अखिलेश सिंह, एसएसओ , रवि चौहान संविदा लाइनमैन, की संयुक्त टीम ने छापेमारी की इस दौरान 8 लोगों का विद्युत बिल बकाया जमा कराया गया तथा10 लोगों का कनेक्शन काट कर विभागीय कार्रवाई करायी गयी।