अराजक तत्वों ने फिर जलाया किसानों का पुआल

अराजक तत्वों ने फिर जलाया किसानों का पुआल
सोनभद्र जिले के सुकृत पुलिस चौकी अंतर्गत ग्रामसभा लोहरा में गुरुवार की दोपहर 3:00 बजे किसान रामनाथ मौर्य का उनके निजी खलिहान में रखे हुए 6 बीघे धान का पुआल अराजक तत्वों द्वारा जला दिया गया। हम आपको बताते चलें कि ग्रामसभा लोहरा में किसानों के पुआल जलाने की पांचवीं घटना है लेकिन अभी तक कोई भी अपराधी नहीं पकड़ा गया। किसानों द्वारा शासन प्रशासन पर भी सवालिया निशान खड़ा किया जा रहा है कि आखिर किसानों के पुआल जलाने की घटना पर कोई भी जांच टीम क्यों नहीं गठित की जा रही है। क्षेत्र में लगातार हो रहे इस प्रकार के घटने से किसान दशक में है उन्हें यह डर सता रहा है कि कई उनका भी पुआल न फूंक दिया जाए। इस कड़ाके की ठंड में क्षेत्र के तमाम किसान जिनका पुआल अभी खलिहान में पड़ा है अब वो रात को जागकर पुआलों की निगरानी करना शुरू कर दिए हैं। लेकिन कहीं ना कहीं यह बात प्रश्न के रूप में किसानों के द्वारा कहीं जा रही है आखिर इस तरह का क्रुरतापूर्ण कार्य कौन कर रहा है ? कब अपराधी पकड़े जाएंगे ? कब किसान चैन की नींद अपने घरों में सोएंगे।