*ओवर टेक के दौरान बाइक- कार टक्कर में बाइक सवार तीन जख्मी*

*ओवर टेक के दौरान बाइक- कार टक्कर में बाइक सवार तीन जख्मी*
-चोपन थाना क्षेत्र के ओबरी टोले की घटना।
सलखन (सरफुद्दीन)सोनभद्र।चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्ती नगर मार्ग ओबरी टोले में शुक्रवार की दोपहर तकरीबन दो बजे बाइक- कार ओभर टेक के चक्कर मे आपस मे भिड़त हो गयी।इस हादसे बाइक चालक पुरुष व महिला समेत एक दश वर्षीय बालिका जख्मी हो गयी।वही महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी।वही इस हादसे मे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर उस पार खेत में जा पहुंची संजोग रहा कि इस हादसे में कार सवार बाल-बाल बच गया। बाइक सवार विजेन्द्र पाल(30) पुत्र जगरनाथ,इमरती देबी(50) पत्नी रधुनाथ व दश वर्षीय बालिका कुमकुम निवासी मारकुंडी टोला ओबरी घायल हो गयी जिसमे इमरती देबी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी।सभी घायलों को स्थानीय व गुरमा चौकी पुलिस के सहयोग से एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय भेजा गया है।