अपडेट:मनरेगा कार्य के दौरान मिट्टी भसकने से श्रमिक की हुई मौत
अपडेट:मनरेगा कार्य के दौरान मिट्टी भसकने से श्रमिक की हुई मौत
म्योरपुर(सत्य पाल सिंह)थाना क्षेत्र म्योरपुर के जामपानी गांव में शुक्रवार की सुबह मनरेगा के तहत काम कर रहे एक युवक की मिट्टी भसकने से उसमे दबकर मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मनमोहन 35 वर्ष पुत्र सोमारू निवासी जामपानी गांव में ही बेचन गोड़ के खेत में मनरेगा के तहत हो रहे बांध निर्माण में कार्य कर रहा था।कार्य के दौरान अचानक मिट्टी का टीला भसकने से उक्त युवक मिट्टी के नीचे ही दब गया।घटना के वक्त काम कर रहे अन्य श्रमिकों ने उक्त युवक को बड़ी मशक्कत के बाद मिट्टी से बाहर निकालकर घायलावस्था में सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया जहां उपस्थित चिकित्सक डा० राजन सिंह पटेल ने देखते ही मृत लाया घोषित कर दिया।वहीं घटना की सूचना पर पहुंची म्योरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया।वहीं लोगों ने ग्राम प्रधान तथा ग्राम विकास अधिकारी पर मनरेगा की गाइडलाइंस ताख पर रखकर निर्माण कार्य कराए जाने का आरोप लगाया।बताया गया कि मृतक मनरेगा मजदूरी कर अपने परिवार का जीविकोपार्जन करता था।वहीं युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।