दंपति हत्या:पत्नी के बाद पति का मिला शव,हत्या की आशंका
दंपति हत्या:पत्नी के बाद पति का मिला शव,हत्या की आशंका
शाहगंज (सोनभद्र) थाना क्षेत्र के के राजपुर गांव में बीती रात पति ने कुल्हाड़ी से वार कर अपनी पत्नी की ही हत्या करने के बाद खुद आत्महत्या कर ली।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार राजपुर गांव निवासी गीता उम्र 55 साल की शुक्रवार की रात उसके पति राम बरन ने ही कुल्हाड़ी से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी। घटना कि रात पति पत्नी के अलावा उसकी छोटी बहू सबिता ही घर मे थी।मृतक गीता का बड़ा बेटा सुनील अपनी पत्नी के साथ पिछले दस दिनों से ससुराल बड़खुर (चितरंगी )शादी में गया था।जबकि छोटा लड़का अजय ओबरा में कही मजदूरी करता है। छोटी बहू सबिता ने पुलिस को दिए गए तहरीर में बताया कि सास ससुर के साथ टीबी देखने के बाद हम अपने कमरे में सोने चले गए।जब सुबह उठे तो देखे की सास लहूलुहान अपने बिस्तर पर पड़ी हूई है।और चौकी के पास ही खून से सनी कुल्हाड़ी भी पड़ी थी और ससुर घर पर नही थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने छोटी बहू की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया तभी 2 घंटे बाद सूचना मिली की पति रामबरन उम्र 60 साल की भी लाश घर से पाच सौ मीटर दूर पुलिया में मिली अब यह हत्या है या आत्महत्या इसको लेकर पुलिस भी असमंजस में है और जांच में जुटी हुए हैं।इस घटना से ग्रामीण भी काफी दहशत में हो गए हैं।बता दें कि एक हफ्ते में राजपुर गांव में यह दूसरी घटना है।