उत्तर प्रदेशसोनभद्र
सादगी से मनाया गया प्रभू येसु के जन्मदिन
वली अहमद दिद्दीकि,, सोंनभद्र,
अनपरा : कौआनाला स्थित संत फ्राँसिस असिसी चर्च में क्रिसमस पर्व सादगी से मनाया गया। पल्लीपुरोहित फादर सुनील नोरोन्हा के नेतृत्व में ईसाई समुदाय के लोगों ने प्रभु येसु के जन्म के गीत गाते हुए प्रार्थना सभा में भाग लिया। इस दौरान चर्च परिसर रंग-बिरंगी झालरों से जगमग था। लोगों ने कोरोना काल के मानकों को ध्यान में रखते हुए उचित सामाजिक दूरी के पालन के साथ एक दूसरे को क्रिसमस की बधाइयाँ दीं। फादर सुनील नोरोन्हा ने अपने संदेश में कोरोना महामारी से संसार की मुक्ति के लिए प्रार्थना की । इस दौरान सिस्टर सेलिन, सिस्टर मेरी, सिस्टर रजनी, सुनील सिरिल, याकूब केरकेट्टा आदि उपस्थित रहे।