उत्तर प्रदेश
समाजवादी कार्यकर्ताओं नें किसानों के समस्याओं के मद्देनजर कार्यक्रम आयोजित किये

समाजवादी कार्यकर्ताओं नें किसानों के समस्याओं के मद्देनजर कार्यक्रम आयोजित किये
करमा:समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं नें शुक्रवार को किसान घेरा कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के बिभिन्न गावों में किसानों के समस्या के मद्देनजर कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें घोरावल के पूर्व विधायक रमेश चंद्र दूबें नें जुड़वरिया करकोली करमा में किसानों सें कहा कि कृषि बिल के जरिये भाजपा शोषण करना चाहती है जिसे सपा वर्दाश्त नही करेगी भीषण ठंड में किसान धान केन्द्रों पर रात गुजार रहे हैं सरकार किसानों को गुमराह कर रही है सपा किसान युवाओं की लड़ती है पूर्व जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव ने सिरसिया ठकुराई में किसानों की समस्या को सुना सपा को किसानों की हितैषी बतायाउक्त अवसर पर उमेश मिश्र, कैलाश यादव, अजय कुमार यादव कमला सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।